Sunday , January 19 2025

बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में मनाया गया संस्थापक दिवस



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में संस्थान के संस्थापक स्व. डीपी बोरा की जयंती संस्थापक दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के प्रबंधक पंकज बोरा, प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्य डॉ. ऋचा दुबे ने दीप प्रज्जवलन, डीपी बोरा व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। जिसके पश्चात स्टूडेंट्स ने मां सरस्वती एवं गणेश वन्दना प्रस्तुत की।

तत्पश्चात संस्थापक डीपी बोरा के जीवन पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित की गयी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में 4 एवं 5 अक्टूबर को हुई प्रश्नमंच प्रतियोगिता में टीम-1 कुशाग्र श्रीवास्तव, सीता शर्मा व रूचि मिश्रा प्रथम, टीम-2 हर्षित मिश्रा, अमन यादव व अंकिता मिश्रा द्वितीय, टीम-3 अमन पाल, अंकित कुमार व शिवम शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चेस प्रतियोगिता में अविरल विजेता व श्रुति कन्नौजिया उपविजेता घोषित किये गये। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने विद्यार्थियों को डीपी बोरा के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने सफल आयोजन के लिए समस्त आयोजक मण्डल व प्रतिभागियों को बधाई दी तथा आभार भी व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन निधि मिश्रा एवं आयुशी त्रिवेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान की उप-प्राचार्य डॉ. ऋचा दुबे, विभागाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, कुलदीप द्विवेदी, डाॅ. अनुभव तिवारी, प्राध्यापक देवव्रत मिश्र, राम दुलार, पूजा शुक्ला, डाॅ. सुषमा मौर्या, उज़मा जायसी, दीपिका, शाजिया परवीन, मारिया, प्रीति श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।