Monday , February 24 2025

जानकीपुरम विस्तार में माधोबाग क्लीनिक का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम विस्तार में माधोबाग क्लीनिक (आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंच कर्मा केंद्र) का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुनीता बंसल ने फीता काटकर किया।

सेंटर इंचार्ज डॉ. रितेश कुमार ने बताया कि यहां पर समस्त रोगों का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा बिना ऑपरेशन व चीरफाड़ के किया जाता है। विशेष रूप से लाइफ स्टाइल डिजीज डायबिटीज, हृदय रोग (रक्तचाप), मोटापा, मानसिक तनाव का इस पद्धति द्वारा सफल इलाज किया जाता है। लखनऊ में 11 सेंटर कार्यरत हैं।

इस मौके पर फ्रेंचाइजी ओनर डॉ. अमर सिंह, गोमती नगर इंचार्ज डॉक्टर राहुल मिश्रा, पंचकर्मा थेरेपिस्ट संगीता, मनीष कुमार, महक व अंजली सिंह उपस्थित थे।