Sunday , January 19 2025

AKTU के 95 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के 95 छात्रों का चयन कैंमस प्लेसमेंट के जरिये ओआरसी इंजीनियरिंग कंपनी में हुआ है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से डीन प्रो. नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों का चयन फील्ड साइट इंजीनियर के पद पर तीन लाख 60 हजार रूपये सालाना के पैकेज पर हुआ है। इसके अलावा कई और मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया कर रही हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिलाने पर जोर है। इस क्रम में कैंपस प्लेसमेंट कराया जा रहा है।