Friday , October 17 2025

पुस्तकों के संसार पहुंची सुभाष महाविद्यालय की छात्राएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय की पुस्तकालय अध्यक्ष ले. प्रतिमा शर्मा ने पीजी छात्राओ के साथ पुस्तक मेले का भ्रमण किया। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के अवसर पठन-पाठन में अत्यधिक उपयोगी होते हैं।

पुस्तकालय अध्यक्ष ले० प्रतिमा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक मेला वर्तमान परिवेश में घटती हुई रीडिंग हैबिट को सुधारने के लिए एक सफल एवं महत्वपूर्ण प्रयास है। अतः सभी को पुस्तकों से प्रेम करना एवं अपना कीमती समय पुस्तकों को अवश्य देना चाहिए।