Sunday , January 19 2025

बाल निकुंज : गांधी शास्त्री जयंती पर दिखी देशभक्ति की झलक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में गांधी-शास्त्री जयंती पर अंतर्शाखीय सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन आयोजित किया गया। मोहिबुल्लापुर शाखा के शिव सहाय जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों से स्टूडेंट्स ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें सभी शाखाओं के प्लेग्रुप, कक्षा 4 और कक्षा 5 की कक्षाओं से 18 डांस ग्रुपों में लगभग 350 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के कृतित्व एवं जीवन दर्शन तथा देश के लिए किए गए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज कुमार करकेटा (डिप्टी जनरल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया), विशिष्ट अतिथि सौरभ सिंह (शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अलीगंज) व संस्थान के एमडी एचएन जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही सभी 18 टीम इंचार्जेस को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम के नृत्य प्रदर्शन के निर्णायक जज राजीव प्रकाश ने सभी को श्रेष्ठता अंक प्रदान कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, सष्टम, सप्तम और अष्टम स्थान के लिये विजेता घोषित किया। कक्षा 5 के नृत्य प्रदर्शन में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग ने प्रथम, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी ने द्वितीय तथा बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीं कक्षा 4 की नृत्य प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग को प्रथम व तृतीय एवं बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग को द्वितीय स्थान का विजेता घोषित किया गया। इसी प्रकार कक्षा प्ले ग्रुप की नृत्य प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी को प्रथम, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी को द्वितीय तथा बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


‌इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्जेस, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।