लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन लखनऊ शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी के सभागार में शनिवार को हुआ। चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी डीपीए लखनऊ शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उप्र के प्रदेश सचिव सर्वेश पाटिल की देखरेख में हुआ। यूपी एलटी एसो. लखनऊ शाखा के अध्यक्ष महेश प्रसाद और मंत्री पद पर संतोष जौहरी लगातार छठी बार निर्विरोध चुने गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी कपिल वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष, मंत्री के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी, कोषाध्यक्ष अनीता सिंह, संयुक्त सचिव विजय गुप्ता, संप्रेक्षक नरेंद्र कुमार भी निर्विरोध चुने गए। इस द्विवार्षिक अधिवेशन में यूपी प्रयोगशाला प्राविधिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री कमल श्रीवास्तव, प्रवक्ता सुनील कुमार, सचिव अमित शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, संप्रेक्षक एके मौर्या, गोरखपुर जनपद अयक्ष नवीन श्रीवास्तव, मंत्री देवेंद्र यादव, शैल पांडेय, नीरू सिंह आदि मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal