लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह अलमारूफ दादा मियां का पांच दिवसीय उर्स 26 से 30 सितंबर तक उनकी माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर बहुत ही शानो शौकत से मनाया जाएगा।
दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतावली हजरत ख्वाजा मोहम्मद शबाहत हसन शाह ने बताया कि उर्स के इस मौके पर दादा मियां के चाहने वाले हजारों लोग तशरीफ़ लायेंगे।
उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर जिक्र, मिलाद शरीफ, तरही मुशायरा, चादरपोशी महफिले समा, आलमी सेमिनार रंगे महफिल, गुसल और संदल शरीफ का प्रोग्राम होगा। सज्जादा नशीन ने कहा कि दादा मियां ने दुनिया के सामने ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी रोशनी हर तरफ बिखरी हुई है, आपने अपनी बहुत छोटी सी जिंदगी में बहुत से बड़े काम किए। जिनकी मिसाल आज के जमाने में मिलना मुमकिन नहीं है।
सबाहत हसन शाह ने बताया कि 28 सितंबर को एक ऑल इंडिया सेमिनार का प्रोग्राम होगा। जिसका उनवान
खानकाही रवादारी और शाहे रजा होगा, जिसके जरिए दादा मियां की तालीम को लोगों के सामने लाया जाएगा। जिसमें हजरत मुफ्ती मसूद अहमद मिस्बाही बरकाती उस्ताद उल जमायतुल अशरफिया अरबिक यूनिवर्सिटी मुबारकपुर आजमगढ़ से तशरीफ़ ला रहे हैं। इसके अलावा लखनऊ और आसपास के जिले के बहुत से उलमा ए कीराम भी हिस्सा लेंगे। सेमिनार के जरिए दादा मियां की तरह जिंदगी गुजारने का तरीका बताया व सिखाया जाएगा।
इस अवसर पर फरहत हसन मियां, अब्दुल अजीज सिद्दीकी, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, तौसीफ हुसैन, परवेज अख्तर, जमील मालिक, जफर खान, इस्लाम खान, फैसल मुजीब, आरिफ मुकीम आदि मौजूद थे।