यूपीएमआरसी मना रहा है ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपीएमआरसी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर के बीच देश भर में मनाए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर सेवा मित्रों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लखनऊ मेट्रो स्टेशन के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर तैनात स्वच्छता के सिपाहियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मेट्रो के सफाई मित्रों के लिए सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर ही एक जागरुकता सत्र का भी आयोजन किया गया। श्रम विभाग से सहायक श्रम आयुक्त शिप्रा चतुर्वेदी ने सफाई कर्मियों को उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। श्रम आयुक्त ने जागरुकता सत्र के दौरान सफाई कर्मियों के कई सवालों का जवाब देकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया।

लखनऊ मेट्रो ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में इससे पहले 23 सितंबर को चलती मेट्रो ट्रेन में एनजीओ के अल्पसुविधा प्राप्त बच्चों संग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर चुकी है। यूपीएमआरसी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर 17 सितंबर से ही साफ-सफाई से संबंधित पोस्ट कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यूपीएमआरसी के सभी स्टेशनों, कार्यालय एवं मेट्रो डिपो में कर्मचारी स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ कर लोगों को सफाई रखने के लिए जागरुक कर रहे हैं। यूपीएमआरसी 2 अक्टूबर तक इस अभियान में कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal