लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर बलरामपुर चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा जगत में फार्मासिस्ट के अहम भूमिका पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि चीफ फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार तिवारी एंव चीफ फार्मासिस्ट डीएस त्यागी ने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के प्रति त्याग की भावना से सेवा करने पर जोर दिया। साथ ही चिकित्सक और मरीज के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में फार्मासिस्ट की भूमिका पर विशेष ध्यान देने और उपबोघन पर विशेष चर्चा हुई।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से डीपीए के पूर्व महामंत्री श्रवण सचान, सुभाष श्रीवास्तव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रभाकर त्रिपाठी, राजेश वरुण, केके सिंह, संगीत वर्मा, रहमान, अनिल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, जसवंत, प्रशिक्षु फार्मासिस्ट रिषभ गुप्ता, सचिन, पलक, आरिफ, अमीर, एलटी संर्वग से सत्यप्रकाश, सुनील कुमार, नेहा वर्मा, पूजा मिश्रा, मनोज अवस्थी, नेत्र विभाग से अमृता पाटिल एंव सर्वेश पाटिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजत यादव ने किया।
इस अवसर पर सभी ने केक काट कर मरीजों के लिए अच्छे व्यवहार के प्रति कटिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा ली। वही लखनऊ के शहरी और ग्रामीण इलाकों के सभी चिकित्सकीय इकाइयों में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन बड़े जोरशोर से किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal