Wednesday , January 22 2025

आचार्य देव ने अमिताभ बच्चन से की मुलाक़ात, गिनाई वामा एप की खूबियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वामा एप के फाउंडर डा. ज्योतिषाचार्य आचार्य देव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से शिष्टाचार भेंट की। अमिताभ बच्चन से आचार्य देव की यह मुलाकात दर्शाती है कि सिनेमा से अध्यात्म कभी अलग नहीं हो सकता। हम सभी जानते हैं कि सिनेमा के माध्यम से अध्यात्म कई बार बड़े पर्दे पर उतर चुका है। आचार्य देव के साथ प्रयागराज के स्वामी अभिरामाचार्य अपना दल नेता पुष्कर चौधरी भी इस खास मौके पर उपस्थित रहे।

अमिताभ बच्चन से मुलाकात के बाद आचार्य देव ने कहाकि अमिताभ बच्चन वास्तव में एक बेहतरीन इंसान हैं, उनसे मिलने के बाद पल भर भी ऐसा नहीं लगा जैसे मैं सदी के महानायक से मिल रहा हूं। उन्होंने कहाकि मुझमें और महानायक अमिताभ बच्चन में उत्तर प्रदेश के प्रति जो लगाव है वह देखते ही बनता है। उसकी वजह यह भी है कि हम दोनों एक ही शहर प्रयागराज में जन्मे हैं। वामा द्वारा मन्दिरों को ऑनलाइन किए जाने के कार्य को अमिताभ बच्चन ने बहुत सराहा और आगे भी इसी तरह से अध्यात्म को देश विदेश में फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया।