- अयोध्या में दो दिवसीय रक्तदान महोत्सव का भव्य आयोजन
अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन एवं मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर के प्रथम दिन प्रथम पाली का भव्य शुभारंभ हर्रैया विधायक अजय सिंह ने रिबन काटकर किया। शिविर में पहला रक्तदान बलरामपुर जनपद के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल द्वारा किया गया, जो उनका 31वाँ डोनेशन था। उनके साथ ही बलरामपुर के वैभव त्रिपाठी द्वारा द्वितीय रक्तदान करते हुए अपना 38वाँ रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में लखनऊ से आई केजीएमयू की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। साथ ही अम्बेडकर नगर के ब्लड बैंक द्वारा भी द्वितीय पाली में रक्त संग्रह किया गया। दोनों शिविर में कुल 62 रक्तदानियों ने महादान किया। इस मौके पर अयोध्या की प्रसिद्ध रंगोली कलाकार शैल कुमारी द्वारा रक्तदान जागरूकता पर बनाई गई रंगोली को सभी ने सराहा।
सायं काल में रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन नाका हनुमान गढ़ी से अवध विश्वविद्यालय तक किया गया जिसकी अगुवाई नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने की। आज के समारोह की अध्यक्षता सिंगरामऊ स्टेट की महारानी अंजू सिंह द्वारा की गई एवं संचालन दिलीप दूबे द्वारा किया गया।
समारोह के द्वितीय दिन भी दो पालियों में रक्तदान शिविर किये गए जिसमें प्रथम पाली में बलरामपुर एवं गोण्डा के ब्लड बैंक की टीम द्वारा कुल 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवं द्वितीय पाली में अयोध्या ब्लड बैंक के द्वारा भी 44 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया। इस प्रकार दोनों दिन मिलाकर कुल 151 यूनिट रक्तदान इस कार्यक्रम में देश के 26 से ज्यादा राज्यों एवं उत्तर प्रदेश के 69 से ज्यादा जिलों से आए हुए रक्तदानियों द्वारा महादान करते हुए एक रिकॉर्ड तथा मिसाल कायम कर दी गई।
रक्तदान शिविर के पश्चात आयोजित राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान – 2024 समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी, पूर्व ओलंपियन, हॉकी की विश्व विजेता टीम के कप्तान अशोक ध्यानचंद, विशिष्ट अतिथियों में सिंगरामऊ स्टेट जौनपुर की महारानी डॉ अंजू सिंह, अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, उ.प्र. के पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से कुल 106 एवं भारत के 29 राज्यों के 95 समाजसेवियों व संस्थाओं को प्रशस्तिपत्र, मोमेंटो, रामनामी पटका एवं अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद, जन्मभूमि की मिट्टी, सरयू जल एवं मंदिर के प्रतीक स्वरूप मॉडल को देकर सम्मानित किया गया।
बलरामपुर के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को चयन समिति के सदस्य के रूप में एवं रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष सराहना के साथ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बलरामपुर से सम्मानित होने वाले अन्य समाजसेवियों में वैभव त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय एवं पंकज उपाध्याय रहे।
कार्यक्रम संचालक दिलीप दूबे ने बताया कि बलरामपुर के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल द्वारा इस कार्यक्रम में सभी अवार्डी के बायोडाटा के संकलन का कार्य बहुत ही सुचारू रूप एवं प्रभावशाली ढंग से किया गया है। जिसके लिए आयोजन समिति द्वारा उनके प्रति विशेष आभार प्रकट किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए हुए प्रयागराज की संस्था रक्त क्रांति यूफोरियल यूथ सोसायटी के सदस्यों द्वारा भी उनको एक स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लडमैन आलोक अग्रवाल द्वारा राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता को ब्लड बैंक बलरामपुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्राप्त प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।