लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड की सीएसआर शाखा ने एलडीए कॉलोनी, लखनऊ में 14 सितंबर को टीसीआई एक्सप्रेस जयपुर फुट और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रोफेसर हिमांशु शेखर झा (राज्य विकलांगता आयुक्त, उत्तर प्रदेश) ने किया। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर डॉ. वीएस गोगिया, कैनकिड्स किड्सकैन की राज्य समन्वयक डॉ. योगिता भाटिया, स्थानीय पार्षद सौरव सिंह और टीसीआई एक्सप्रेस फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस पहल का मकसद उन लोगों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इलाज की जरूरत में हैं। इसके तहत उन्हें मुफ्त में इलाज और पुनर्वास सेवाएं दी जाएंगी। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि विकलांग या घायल लोग फिर से चल-फिर सकें और उनकी सेहत में सुधार हो सके। यह कार्यक्रम सभी को मुफ्त में ये जरूरी सेवाएं देकर अच्छी सेहत की सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal