Friday , January 10 2025

बाल निकुंज : कुछ इस अंदाज में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में शनिवार को बड़ी धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी में प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी देखते ही बन रही था। राधाकृष्ण का रूप धारण किए नन्हे मुन्ने आकर्षण का केंद्र रहे। केजी सेकेंड के प्रतीक नारायण (कन्हैया) संग शक्ति सोनी (राधा) की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ अभिनय का सम्मान प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने प्रदान किया। शिवांश एवं शिवांगी की जोड़ी को द्वितीय और अनंत तिवारी एवं आद्या की जोड़ी को तृतीय रासलीला अभिनय सम्मान मिला।


बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज में प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रासलीला की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। हनु रावत व समृद्धि वर्मा, आयुष कुमार व आकांक्षा रावत, राजवीर व अनन्या और मितांश मौर्या एवं रिद्धि मिश्रा की जोड़ी ने लोगों को खूब रिझाया। प्रधानाचार्य डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला ने बच्चों की डांडिया नृत्य को देख बहुत प्रशंसा व्यक्त की।
‌‌

बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग में प्री प्राइमरी कक्षा केजी सेकेंड के मृत्युंजय मिश्रा (कन्हैया) संग आराध्या निहारिका, उन्नति, अंशी मौर्या और वंशिका‌ बनी गोपिकाओं के साथ वृंदावन की एक दृश्य का मनोहारी रासलीला कर सबका दिल जीत लिया। इसी के साथ “जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी” “राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा” जैसे मधुर भजनों पर सभी झूम उठे।


इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा व सभी प्रधानाचार्यों ने पर्व की शुभकामनाएं दी।