Thursday , September 19 2024

समाज में चिकित्सक की भूमिका महत्वपूर्ण : मौलाना जहीर अहमद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। समाज में डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, समाज में पैदा होने वाली बीमारियों को डॉक्टर दूर करता है जिससे एक अच्छा और सुंदर माहौल पैदा होता है। उक्त बातें मौलाना जहीर अहमद सिद्दीकी (अध्यक्ष, फाउंडेशन फॉर सोशल केयर) ने कहीं।हयात यूनानी मेडिकल कॉलेज में बीयूएमएस के पहले साल के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी वह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।


अब्बास मुश्ताक की तिलावत ए कुरान और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फाइनल ईयर की छात्रा फातिमा महविश ने कार्यक्रम का संचालन किया। फर्स्ट ईयर की छात्रा ने बहुत ही शानदार भाषण की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में फाउंडेशन फॉर सोशल केयर के सचिव तारीख अनवर खान एवं ज्वाइंट सचिव अरशद जहीर सिद्दीकी एवं नसीम अख्तर, डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ एवं प्रिंसिपल प्रोफेसर आजमा कुरैशी, डॉ. मेहरून निशा, डॉ. फैसल हबीब मौजूद रहे। प्रोफेसर मशहूदुर रहमान (वाइस प्रिंसिपल) ने सभी का आभार प्रकट किया।