Friday , January 10 2025

राज्यपाल को भेंट की लोकाभिरामम्

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम पर केन्द्रित लोक संस्कृति शोध संस्थान की स्मारिका लोकाभिरामम् की प्रति भेंट की गई। शुक्रवार को राजभवन में संस्थान के शिष्टमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात की तथा स्मारिका की प्रतियां भेंट करते हुए संस्थान की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।

शिष्टमण्डल में संस्थान की संरक्षक सरिता अग्रवाल, सचिव सुधा द्विवेदी, स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव, आशीष कुमार गुप्ता एवं अंतरा भट्टाचार्या सम्मिलित रहे। स्मारिका में भगवान राम के जीवन प्रसंगों पर आधारित विविध आलेखों, कविताओं के साथ ही रामजन्मभूमि से सम्बन्धित साध्वी ऋतम्भरा और मोरारी बापू जैसे संतों के विचार भी प्रकाशित हैं।