लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शोध संस्थान, निराला नगर में भाऊराव देवरस सेवा न्यास के स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प में निःशुल्क सेवा देने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. सुधांशु उपाध्याय, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. रत्नेश कुमार, कृष्ण शंकर श्रीवास्तव, डॉ. एलएस तिवारी, डॉ. पीके दुबे, डॉ. वाईबी सिंह, डॉ. यूवी प्रकाश, जितेंद्र साधवानी, श्वेता साधवानी, आरके अग्रवाल, विशाल केसरवानी, डॉ. आशीष शर्मा शामिल हैं।
यह सम्मान न्यास के अखिल भारतीय संरक्षक ब्रह्मदेव शर्मा भाई जी, न्यास के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त, स्वास्थ सेवा प्रकल्प के प्रभारी डॉ. विनय मिश्र द्वारा दिया गया।
ज्ञात रहे कि भाऊराव देवरस सेवा न्यास की स्थापना भारत के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1993 में की थी और न्यास विगत 30 वर्षों से अधिक समय से चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प के व्यवस्थापक देवेश रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर न्यास के संदीप, वीरेंद्र, रघुराज, प्रभात आदि उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal