Sunday , October 6 2024

ABVP के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग


विद्यार्थियों के हित के विषयों पर आगे बढ़ना परिषद की प्राथमिकता :अंकित शुक्ल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जनजाति मामलों के मंत्री जुएल ओराम व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर विविध विषयों पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से भेंट कर उन्हें महिलाओं के लिए प्रोद्यौगिकी कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ाने, शैक्षणिक संस्थानों में महिला विकास केंद्र खोलने, स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराने, महिला एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु उपाय, कामकाजी महिलाओं हेतु शहरों में हाॅस्टल का निर्माण, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार और चुनाव नतीजों के बाद महिलाओं के साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कठोरतम कार्रवाई सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को जनजातीय क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा पर जोर देने, व्यवसायिक, तकनीकी, कृषि शिक्षण संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय शोध विश्वविद्यालय खोलने, राष्ट्रीय प्रवासी/विदेशी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जनजातीय विद्यार्थियों की कम संख्या को बढ़ाने हेतु उचित मार्गदर्शन, जनजाति युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु जनजातीय कौशल विकास केंद्र खोलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।


कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राज्यों के साथ मिलकर कृषि विषयों पर राष्ट्रीय नीति निर्माण हेतु कृषि परिषद का गठन करने, कृषि शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु इसके प्रबंधन और वित्तीय आवंटन पर विशेष ध्यान देने, देश के प्रत्येक राज्य में कृषि विश्वविद्यालय खोलने, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मिलने वाली फैलोशिप में वृद्धि करने, कृषि एवं संबद्ध विषयों को व्यवसायिक स्ट्रीम के तहत स्कूलों में पढ़ाने सहित विभिन्न विषयों को लेकर सुझाव पत्र सौंपा गया।