Friday , January 10 2025

जिला पोषण समिति की बैठक में जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में जिला कन्वर्जेन्स प्लान समिति/जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने दो आँगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण सम्बन्धी कार्य प्रारम्भ न होने के कारण रोष व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना माल में केवल 35 अति गंभीर कुपोषित बच्चों (सैम) बच्चों के चिन्हीकरण पर बाल विकास परियोजना अधिकारी माल के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र कमेटी बनाकर पुनः सैम बच्चों के चिन्हीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।


मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को नगरीय क्षेत्र में आशा एवं पार्षदों का संयुक्त रूप से शत-प्रतिशत खाते खुलवाने के निर्देश दिए। जिससे कि शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (यूएचएसएनसी) के मद से आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण खरीदे जा सकें।
इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना 2.0 (पीएमएमवीवाई), आकांक्षी नगरीय निकाय, माप (मेजरिंग) इफिशिएन्सी, अनुपूरक पोषाहार, मोबाइल वेरीफीकेशन, एसआरएलएम द्वारा पोषाहार आपूर्ति सम्बन्धी विस्तृत विवरण, हॉट-कुक्ड मील योजना, समुदाय आधारित गतिविधियों, वीएचएसएनडी, सैम/मध्यम गंभीर कुपोषित (मैम) बच्चों सम्बन्धी परियोजनावार रिपोर्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं यूनिसेफ की मण्डलीय समन्वयक अनीता ने प्रतिभाग किया।