Saturday , June 29 2024

रक्तदान शिविर में निभाई अग्रणी भूमिका, मिला सम्मान

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सँयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जनपद की विभिन्न 30 संस्थाओं को इसके लिए चयनित किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से यूथ हॉस्टल्स, लायंस क्लब, अग्रसेन सेवा समिति, एसएसबी, एनसीसी, अमर उजाला, दैनिक जागरण, एमएलके कॉलेज सहित अनेक संस्थाएं थीं।

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर को लगातार छठी बार यह सम्मान जनपद स्तर पर प्राप्त हुआ। इस सम्मान को इकाई के चेयरमैन जनपद में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने प्राप्त किया। उनके साथ इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

आलोक अग्रवाल द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विगत 9 वर्षों से जनपद स्तर एवं प्रदेश व देश स्तर पर लगातार आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा स्वयं अब तक 30 बार रक्तदान किया जा चुका है। साथ ही देश के विभिन्न स्थानों के हजारों लोगों को अब तक विभिन्न माध्यमों से रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है।

इस सम्मान को प्राप्त करने पर नेशनल चेयरमैन मनोज जौहरी, सीईओ चरनजीत कौर, कोषाध्यक्ष जेके श्रीवास्तव, राज्य शाखा के चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा, सचिव विजय भूषण जायसवाल, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह सहित अन्य नेशनल व राज्य पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।