Wednesday , January 8 2025

मेदांता हॉस्पिटल : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित किया योग शिविर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मेदांता हॉस्पिटल ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों और मरीजों के तीमारदारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। इन आसनों के साथ-साथ लोगों को प्राणायाम और ध्यान का भी अभ्यास कराया गया।

हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा, “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि मानसिक शांति और तनाव कम करने में भी मददगार है। मेदांता हॉस्पिटल हमेशा से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रयासरत रहा है और योग दिवस जैसे कार्यक्रम इसी दिशा में एक कदम हैं।”