लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रूद्र सेवा संस्थान और समाधान चैरिटेबल ब्लड केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन संस्थान के मुख्यालय इंदिरा नगर में किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिकों के साथ ही पत्रकार, व्यापारी और प्रबुद्ध नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में युवाओं का मुख्य योगदान रहा।
शिविर का उद्घाटन डॉ. पीके शुक्ल ने किया। उन्होंने रक्तदान की महत्वता और आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चिकित्सा जगत मानव सेवा में अपनी अधिकतम ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, परन्तु मानव रक्त का अभी कोई विकल्प नहीं है। इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि रक्तदान अवश्य करें।
शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गए।शिविर के समापन पर आयोजकों धनञ्जय पात्रा, गीता हैडिया और समाधान चैरिटेबल ब्लड केंद्र के निदेशक अभिषेक सिंह ने सभी रक्तदाताओं, समाधान चैरिटेबल ब्लड केंद्र के कर्मचारियों, रूद्र सेवा सदन के कर्मचारियों सहित सभी का आभार प्रकट किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal