लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के मामलों में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कार्यरत डाक सहायक, लेखा कार्यालय के डाक सहायक को गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत किया।
पीआईबी ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सीबीआई ने आरोपी डाक सहायक, लेखा कार्यालय, नानपारा, बहराइच (उत्तर प्रदेश) के विरुद्ध बीते 12 जून को मामला दर्ज किया। इसमें आरोप है कि आरोपी ने विभाग के अज्ञात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्बन्ध होने के प्रभाव का उपयोग करके शिकायतकर्ता के विरुद्ध विभागीय मामले को निपटाने हेतु उससे दो लाख रुपए अनुचित लाभ की मांग की। इतना ही नहीं आंशिक भुगतान के रूप में 20 हजार रुपए एडवांस स्वीकार करने पर सहमति भी दी।
विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता की जानकारी पर
सीबीआई ने जाल बिछाया और सम्बन्धित आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत के आंशिक भुगतान के रूप में 20 हजार एडवांस रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई कोर्ट संख्या 2, लखनऊ की अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी के बहराइच स्थित आवास पर तलाशी ली गई है।