Friday , January 10 2025

पीबीपार्टनर्स ने पेश किया पीबीपी वन प्रोग्राम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पॉलिसीबाजार के पीओएसपी आर्म, पीबीपार्टनर्स ने अपने पीओएसपी एजेंट पार्टनर्स को सम्मानित व पुरस्कृत करने के लिए उद्योग का पहला अभियान, पीबीपी वन पेश किया है। पीबीपी वन प्रोग्राम पार्टनर्स की सहभागिता और उन्हें पुरस्कृत करने की पीबीपार्टनर्स की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है।

इस अग्रणी अभियान के अंतर्गत सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले बीमा एजेंट्स को एलएमसी कॉईंस से पुरस्कृत किया जाता है, जो उनके असाधारण प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। एलएमसी द्वारा एकत्रित किए गए कॉईंस पीबीपी वन डैशबोर्ड में इकट्ठे होते रहते हैं, जहाँ पार्टनर हर माह की अपनी परफॉर्मेंस देख सकते हैं। एलएमसी कॉईंस को तीन विशेष श्रेणियों में बाँटा गया है। लॉयल्टी कॉईन, मास्टरी कॉईन कॉन्टेस्ट कॉईन.एजेंट पार्टनर अपने कॉईन रिडेंप्शन कार्निवल में रिडीम कर सकते हैं, जो अभी चल रहा है। पीओएसपी पार्टनर अपने कॉईन अनेक आकर्षक पुरस्कारों, जैसे ऑटोमोबाईल, कंज़्यूमर ड्यूरेबल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घरेलू और किचन उपकरणों, तथा पूरी दुनिया के आकर्षक स्थानों की यात्रा करने के लिए रिडीम कर सकते हैं।

ध्रुव सरीन (को-फाउंडर, पीबीपार्टनर्स) ने कहा, ‘‘पीबीपार्टनर्स में हम सबसे ज्यादा महत्व अपने पार्टनर अनुभव को देते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि ग्राहकों को अपनी पूरी क्षमता से सबसे अच्छी सेवा केवल संतुष्ट पार्टनर ही प्रदान कर सकते हैं। पीबीपी वन प्रोग्राम इस विश्वास का प्रमाण है। यह अभियान न केवल बड़े रिवार्ड प्रदान करता है, बल्कि हमारे एजेंट पार्टनर्स को नई ऊँचाईयाँ छूने के लिए भी प्रेरित करता है।