Friday , January 10 2025

हिन्दू महासभा की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी ईकाइयां भंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी सहित सभी जिला, नगर , मंडल, प्रकोष्ठ आदि ईकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि पद लेकर बैठे निष्क्रिय पदाधिकारी जो संगठन को समय नहीं दे रहे हैं और अपने व्यक्तिगत कार्य में ही उलझे हैं, ऐसे पदाधिकारी से पार्टी का कार्य प्रभावित होता है।

लोकसभा चुनाव 2024 में काफी पदाधिकारी निष्क्रिय रहे और जो पदाधिकारी पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं ऐसे सभी पदाधिकारी को पार्टी से पद मुक्त करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन कर अगले माह 1 जुलाई को घोषणा की जाएगी। जिसके उपरांत प्रदेश के सभी जिला, मंडल, नगर सहित वार्ड की इकाईयों एवं सभी प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि आगामी नवगठित होने वाली कार्यकारिणी में हिन्दुत्ववादी विचारधारा रखने वाले लोगों को प्रमुखता दी जाएगी। जो हिंदू महासभा की विचारधारा पर कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला व अन्य इकाई के सभी पदाधिकारी व्यक्तिगत तौर पर 5 जून से लेकर 25 जून तक किसी भी दिन प्रदेश कार्यालय पर उपस्थित अवश्य हो। जिससे नई कार्यकारिणी के गठन में सभी की सहभागिता हो।