Friday , January 10 2025

अपराजिता जज्बा जीत का : अपनों से दूर बुजुर्गों संग मनाया जन्मदिन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। किसी की मुस्कुराहटो पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है। कुछ अपनों की राह तकते मायूस चेहरे जो परिस्थितियों के शिकार होकर एकाकी जीवन बिताने पर मजबूर हैं। ऐसे ही लोगों के बीच अपराजिता टीम राजाजीपुरम स्थित सेवार्थ वृद्धा आश्रम पहुंची। अवसर था अपराजिता संरक्षक अंजलि सक्सेना के बेटे के जन्म दिन एवं उनके पोते के छः माह पूरे होने का।

इस खुशी के अवसर पर अपराजिता संरक्षक अंजलि सक्सेना ने वहां केक काटा एवं सभी बुजुर्गो की फरमाइश पर चाट पार्टी का आयोजन किया। वही गीत संगीत नृत्य के साथ सभी के चेहरे पर खुशियां बिखेरी।

इस अवसर पर अपराजिता संस्थापक डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी संध्या श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अर्चना, उपसचिव अपर्णा, गीता, निधि सक्सेना, अपराजिता सदस्य पूर्णिमा, आभा, रश्मि, नीति, प्रीति, अंजू, आरती‌ उपस्थित रहीं।