Saturday , January 11 2025

“SPSSS का उपयोग करके उन्नत सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण” पर ऑनलाइन कार्यशाला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंटरनेशनल इंस्टीटयूट फाॅर स्पेशल एजूकेशन, लखनऊ एंव सांइस-टेक इंस्टीटयूट संचालित मनराज कुवॅर सिंह एजूकेशनल सोसाइटी ने संयुक्त रूप से “SPSSS का उपयोग करके उन्नत सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण” पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला सभी डोमेन के शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिये फायदेमंद साबित होने वाली है। 

डा. अरूण कुमार शुक्ला (निदेशक, इंटरनेशनल इंस्टीटयूट फाॅर स्पेशल एजूकेशन) ने कहा कि SPSSS का उपयोग बाजार शोधकर्ताओं, स्वास्थ्य शोधकर्ताओं, सर्वेक्षण कंपनियों सरकारी संस्थाओं, शिक्षा शोधकर्ताओं, विपरण संगठनों, डेटा खनिकों और सर्वेक्षण डेटा के प्रसंस्करण के लिये किया जाता है। अधिकांश शीर्ष अनुसंधान एजेंसियां सर्वेक्षण डेटा और माइन टेक्स्ट डेटा का विश्लेषण करने के लिये इसका उपयोग करती है। ताकि वे अपने शोध एंव सर्वेक्षण परियोजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सके।

श्वेता सिंह, (अध्यक्ष, एमकेएस एजूकेशनल सोसाइटी) ने कहाकि यह ऑनलाइन कार्यशाला प्रतिभागियो को सामाजिक विज्ञान, साफ्टवेयर के लिये सांख्यिकीय पैकेज का उपयोग करके उन्नत सांख्यिकीय तकनीकों की व्यापक समझ प्रदान करेगी।

डेटा-संचालित निर्णय लेने के बढ़ते महत्व के साथ, विभिन्न क्षेत्रो मे शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और पेशेवरों के लिये सांख्यिकीय विश्लेषण में दक्षता महत्वपूर्ण हो गई है। इन्ही सब कारणों से इंटरनेशनल इंस्टीटयूट फाॅर स्पेशल एजूकेशन एंव सांइस-टेक इंस्टीटयूट ने संयुक्त रूप से इस कार्यशाला का आयोजन किया है। 

कार्यशाला का उददेश्य प्रतिभागियो को SPSSS का उपयोग करके उन्नत सांख्यिकीय विश्लेषण करने के लिये आवश्यक कौशल से लैस करना है, जो व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला साफ्टवेयर पैकेज है। जो अपनी मजबूत डेटा विश्लेषण क्षमाताओ के लिये जाना जाता है। इस 7 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में डा. अनूप कुमार (एसजीपीजीआई), डा. एसके यादव (बीबीएयू, लखनऊ) तथा डा. मनोज कुमार (जेएनयू, नई दिल्ली) प्रतिभागियो को लेक्चर देकर महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करेगें।