Friday , January 10 2025

ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति ने की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

प्रचंड गर्मी को देखते हुए नागरिक रखें अपना खास ध्यान : महासमिति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ट्रांस गोमती जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष अभिनव नाथ त्रिपाठी और महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने महासमिति के पदाधिकारियों के साथ गोमती नगर में बैठक कर अधिक से अधिक मतदान पर चर्चा की। 20 मई को होने वाले लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में जनता से मतदान करने की अपील की। बैठक में प्रचंड गर्मी को देखते हुए नागरिकों खासकर बुजुर्गों से अपना ध्यान रखने, कड़ी धूप में सावधानी बरतने की भी अपील की गई। महासमिति के सभी पदाधिकारियों से कहा गया कि पास-पड़ोस निवासियों तथा परिचितों को फोन, मैसेज, सोशल मीडिया आदि माध्यमो से सभी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध करें।

 बैठक में मुख्य रूप से पार्षद अरुण राय, संजय सिंह राठौर, रामकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र राय “डब्बू”, उपाध्यक्ष अभिषेक राय, मधु चौधरी, डॉ. दुर्गेश, मिथिलेश मिश्र, हिमांशु भट्ट, अभय सिंह, स्वतंत्र पत्रकार और समाजसेवी पल्लव शर्मा, रूद्र प्रताप सिंह, सिद्दार्थ शर्मा, अनिता तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, आकाश दूबे, विकास शर्मा, नितिन पटेल, केके पाण्डेय, महासमिति के मीडिया सलाहकार संतोष सिंह उपस्थित रहे।