Sunday , January 5 2025

डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए रच रहीं नित्य नए आयाम : कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाकघरों में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, बचत बैंक, बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डीबीटी, डिजिटल बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। डाककर्मी कर्मयोगी की भाँति कार्य करते हुए लोगों को इन योजनाओं से जोड़ रहे हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मण्डलाध्यक्षों एवं उपमंडलाध्यक्षों के वित्तीय वर्ष 2023-24 के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधीक्षकों, उपमंडलीय निरीक्षकों, पोस्टमास्टरों को उन्होंने सम्मानित कर हौसलाअफजाई भी की। 

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने समीक्षा पश्चात बताया कि, वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5.44 लाख नए बचत खाते, 2.73 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 58 हजार सुकन्या समृद्धि व 21 हजार महिला सम्मान बचत पत्र खाते खोले गए। 8.69 लाख लोगों ने डाकघरों तथा आईपीपीबी के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया, वहीं 25 हजार लोगों ने डाकघरों से पासपोर्ट बनवाया।

उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 64.94 करोड़, आईपीपीबी से 8.03 करोड़, स्पीड पोस्ट व पार्सल से 11.44 करोड़ रुपये और पोस्टल ऑपरेशन से 36.2 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 37.77 करोड़ रूपये व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 16.20 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 1,020 गांवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ और 519 गांवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बनाया जा चुका है। 

डाक अधिकारियों का हुआ सम्मान

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रवर डाक अधीक्षक, वाराणसी पूर्वी मंडल को आधार नामांकन व अद्यतनीकरण, डाक जीवन बीमा एवं पार्सल राजस्व,  डाक अधीक्षक, वाराणसी पश्चिमी मंडल विनय कुमार को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाता, स्पीड पोस्ट राजस्व तथा पोस्टल ऑपरेशन व व्यवसाय में उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया। इसके साथ ही जौनपुर मंडल के डाक अधीक्षक परमानंद कुमार को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गाजीपुर मंडल के डाक अधीक्षक प्रदीप कुमार पाठक को महिला सम्मान बचत पत्र व ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय हेतु और बलिया मण्डल के डाक अधीक्षक हेमंत कुमार को सर्वाधिक बचत खाते खोलने व पार्सल एवं स्पीड पोस्ट वितरण हेतु सम्मानित किया।

मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक अधीक्षक नगर वाराणसी सर्वेश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक वाराणसी पश्चिम इन्द्रजीत पाल एवं सहायक अधीक्षक पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर श्रीकांत पाल को डाक जीवन बीमा, डाक निरीक्षक बलिया अंगद कुमार यादव को डाकघर बचत खाता, डाक निरीक्षक वाराणसी पश्चिम मंदीप कुमार को महिला सम्मान बचत पत्र, डाक निरीक्षक ज्ञानपुर विकास वर्मा को ग्रामीण डाक जीवन बीमा और आईपीपीबी, डाक निरीक्षक जौनपुर केन्द्रीय बलबीर सिंह एवं डाक निरीक्षक मछलीशहर शशिकांत कन्नौजिया को आईपीपीबी प्रीमियम खाता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पोस्टमास्टर जनरल ने सम्मानित किया। डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा) सर्वेश पाण्डेय एवं डायरेक्ट एजेंट हेमंत कुमार राय व निशान्त पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25  में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विभिन्न मण्डलाधीक्षकों के साथ सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, राम केवल चौहान, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, सहायक लेखाधिकारी संतोषी राय, सहायक अधीक्षक पल्लवी मिश्रा, डाक निरीक्षक दिलीप पाण्डेय, डाक सहायक अजिता कुमारी, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।