Sunday , December 22 2024

प्रबुद्ध जन संगोष्ठी में जुटे उद्यमी, व्यापारी और समाजसेवी

 

तलवार नहीं अब ईवीएम से लड़ी जाती है जंग : अतुल गर्ग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गाजियाबाद से विधायक, वर्तमान में वहीं से लोकसभा प्रत्याशी और पूर्ववर्ती योगी सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रहे अतुल गर्ग ने लखनऊ में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को सम्बोधित किया। सोमवार को डालीगंज स्थित उमराव सिंह धर्मशाला परिसर में इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन, भारत लोक शिक्षा परिषद एवं अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित संगोष्ठी में राजधानी के प्रमुख उद्यमी, व्यापारी और समाजसेवी  सम्मिलित हुए।

श्री गर्ग ने कहा कि पहले लड़ाईयां तलवारों के दम पर लड़ी जाती थीं। मुट्ठी भर सेनायें लड़ती मरती जीतती और हारती थीं किन्तु लोकतंत्र की लड़ाई अनूठी है। यहां अब ईवीएम से लड़ाइयां लड़ी जाती हैं और सबको इस लड़ाई में सम्मिलित होना चाहिए। इस लड़ाई में भगत सिंह की तरह फांसी पर नहीं चढ़ना है अपितु अपना, अपने परिजनों और इष्ट मित्रों का वोट पोल कराना है। इस लड़ाई में जीत हार प्रत्याशी की नहीं बल्कि हमारी और हमारे बच्चों के भविष्य की है।

विधायक डा. नीरज बोरा ने देश व प्रदेश में हो रहे विकास के लिए योगी मोदी सरकार के नीतियों की सराहना की। वहीं देश के रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह द्वारा किये गये विशिष्ट कार्यों को गिनाते हुए उनके पक्ष में समर्थन मांगा। संगोष्ठी में गाजियाबाद के पूर्व महापौर आशु वर्मा ने भी अपने विचार रखे। 

वरिष्ठ समाजसेवी आशीष अग्रवाल के संचालन में हुए कार्यक्रम में गिरिजाशंकर अग्रवाल, देवेश रस्तोगी, रवीश अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, भारतभूषण गुप्ता, रीता मित्तल, बिन्दू बोरा, लोकराम अग्रवाल, भूपेन्द्र अग्रवाल भीम, अवधेश अग्रवाल, भाजपा महानगर उपाघ्यक्ष, घनश्याम अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, पुनीत बंसल, सीए मुकेश अग्रवाल, सुभाष जैन, आईवीएफ के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डा. अजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री मनोज अग्रवाल, प्रदेश मंत्री सुनील गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, युवा अध्यक्ष अनुराग साहू, महामंत्री प्रियंक गुप्ता, मीडिया प्रभारी हिमांशु गर्ग, चन्द्रशेखर गुप्ता, यथार्थ गर्ग, मनीष गुप्ता, तनुज गर्ग के साथ ही इण्डियन इण्डस्ट्रीज एशोसिएशन एवं दादी परिवार के प्रमुख जन उपस्थित रहे।