Friday , January 10 2025

अपराजिता जज़्बा जीत का : अपनों से दूर बुजुर्गों संग बिताए खुशी के पल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से हैप्पी अवर्स सीरीज के क्रम में कुछ खुशी के पल वृद्ध माता-पिता के साथ स्थानीय सेवार्थ वृद्ध आश्रम राजाजीपुरम में बिताए गए। उनके साथ अपराजिता टीम ने कुछ खेल खेले और कुछ आवश्यक वस्तुएं व गेम के समान उपहार स्वरूप प्रदान किए। सभी वृद्ध जनों ने सक्रियता पूर्वक सभी खेलों में भाग लिया और जल्दी ही मिलने का वादा भी टीम से लिया।

इस अवसर पर अपराजिता संस्थापिका डॉक्टर अनुपमा श्रीवास्तव एवं संरक्षक अंजलि सक्सेना ने आश्रम की संचालिका सीमा को सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। उनके कार्य की सराहना की। विशेष सहयोगी के रूप में संस्था की ओर से कोषाध्यक्ष अर्चना, उप सचिव अपर्णा, संगठन मंत्री आरती सक्सेना, निधि सक्सेना, मीडिया सहयोगी पूजा सक्सेना, पूर्णिमा श्रीवास्तव सदस्य रीमा सिंन्हा अंजू आदि उपस्थित रहे।