Wednesday , January 22 2025

लखनऊ पूर्वी : भाजपा प्रत्याशी ने दिवंगत विधायक को अर्पित की श्रद्धांजलि, पदयात्रा कर किया जनसंपर्क

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊपूर्वी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने रविवार को पदयात्रा निकाली, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्र की जनता ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सुबह 7 बजे शुरू हुई इस पदयात्रा में ओपी श्रीवास्तव ने इंदिरा नगर सेक्टर 9, 10, 11, 12, 13 सहित अरविंदो पार्क होते हुए मुंशी पुलिया तक डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह सहित खुद के लिए भी भाजपा को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उनके साथ पूरे क्षेत्र का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं चुनाव कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन गोपालजी को पुष्पांजलि समर्पित की। 

स्व. आशुतोष टंडन गोपालजी की जयंती पर ओपी श्रीवास्तव ने ने आशुतोष टंडन के विचारों व लक्ष्यों पर चलते हुए जनता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आशुतोष टंडन अपने कार्यकाल के दौरान पूर्वी विधानसभा के विकास कार्यों के साथ, जनता के हर सुख-दुख में भी हमेशा खड़े रहे। मैं भी उन्हीं के लक्ष्यों पर चलते हुए हमेशा जनता की सेवा हेतु समर्पित रहूंगा। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में विकास को नए पंख लग रहे हैं और पूर्वी विधानसभा इतिहास रचने के लिए तैयार है। 

जनसंपर्क से प्रचार अभियान हुआ तेज

ओपी श्रीवास्तव लगातार जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनता के बीच में बने हुए हैं। सुबह से दोपहर तक पदयात्रा के बाद सेक्टर 9 इंदिरानगर में दो स्थानों पर बैठक की। उसके बाद अजय नगर, शंकरपुरी, मानस सिटी में जनसंपर्क किया। शाम को शक्तिनगर ढाल में एक बड़ी जनसभा की जिसमे भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह भी उपस्थित रहे।