लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती पुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार सैनी ने कहा कि इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है ऐसे में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि मतदान अवश्य करें।
समिति के महासचिव अजय यादव ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा। सही जन प्रतिनिधि चुनने के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। जिसके लिए सरस्वती पुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन लोगों के घर घर जाकर मतदान करने के लिए संकल्पित है।
बैठक में राजकुमार सैनी, अजय यादव, रमेश सिंह, श्रीकांत मिश्र, रंजीत वर्मा, पुष्कर कुमार, मुकेश सक्सेना, अशोक राय, गायत्री वर्मा, एकता पाल, बीके टंडन, वीरेंद्र कुमार, ज्ञानचंद प्रसाद सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।