Saturday , January 11 2025

UPMRC : पहले दिन 11893 अभ्यर्थियों ने दी भर्ती परीक्षा

 • 439 पदों के लिए 3 दिन, 9 चरणों में 18 शहरों के 57 केंद्रों में आयोजित की जा रही परीक्षा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की भर्ती परीक्षा के पहले दिन भारी संख्या में आये आवेदकों ने शनिवार को पहले चरण में इलेक्ट्रिकल, जनसंपर्क, आईटी, एकाउंट्स, ऑपरेशन विभाग के लिए परीक्षाएं दी। 

यूपीएमआरसी भर्ती परीक्षाएं आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, बस्ती, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मोरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के 57 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं। आवेदकों की सुविधा के लिए यूपीएमआरसी ने परीक्षा केंद्रों का व्यापक वितरण किया है।

विभिन्न पदों पर आवेदकों के साथ, माहौल प्रत्याशा और उत्साह से भरा हुआ दिखा जहाँ अभ्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठित पदों के लिए एकत्रित हुए। 9 पालियों में होने वाली यूपीएमआरसी की भर्ती परीक्षा 11, 12 एवं 14 मई को निर्धारित की गई है। पहले दिन 11893 आवेदक परीक्षा केंद्र पहुंचे जो कुल आवेदकों का 80 प्रतिशत से भी अधिक है। आज सफल परीक्षा के बाद 12 और 14 मई को परीक्षा कराई जाएंगी।