लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को रानीगंज क्षेत्र से राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली। संदीप बंसल ने संपूर्ण व्यापारी समाज एवं जनता से शपथ करवाई कि मतदान वाले दिन छुट्टी नहीं मनानी है, हर कीमत पर अपना, अपने परिवार और अपने पड़ोसियों का वोट डलवाना है। उन्होंने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र की खूबसूरती भी है, आपका अधिकार भी है और नैतिक कर्तव्य भी है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महानगर युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री राजीव कक्कड़, अनुज गौतम एवं रानीगंज के अध्यक्ष राजू साहू के संचालन में व्यापारी हाथ में स्टीकर तख्ती झंडा लेकर नाका तक पदयात्रा की।
पदयात्रा के दौरान पदाधिकारियो ने समस्त दुकानों पर स्टीकर लगाए और सभी व्यापारियों से संकल्प कराया कि वह शत प्रतिशत मतदान करेंगे। विजय नगर नाका क्षेत्र में नितिन श्याम अग्रवाल, कमल गुलाटी, जय मिगलानी ने पदयात्रा का स्वागत किया। उसके पश्चात पान दरीबा, चारबाग सब्जी मंडी होते हुए पदयात्रा का समापन चारबाग में किया गया। जहां पर चारबाग के अध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कमल चौधरी सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को दोहराया।
पदयात्रा में रिपन कंसल, आकाश गौतम, अश्वन वर्मा, नितिन श्याम अग्रवाल, कमल गुलाटी, जय मिगलानी, अमरनाथ चौधरी, मुकेश अग्रवाल, कमल चौधरी, अनुज गौतम, राजीव कक्कड़, कजरा निगम, किशोर कुमार शर्मा, पदम जैन, संजय निधी अग्रवाल, लाल बहादुर जोरीया, प्रहलाद राजपूत सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।