Friday , January 10 2025

बृज मोहन अग्रवाल की स्मृति में हुआ भंडारा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री दुर्गा जी मंदिर शास्त्री नगर द्वारा स्वर्गीय बृज मोहन अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र विनोद अग्रवाल एवं प्रमोद अग्रवाल ने सपरिवार परिवर्तन चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विपिन अग्रवाल की देखरेख में हुए भंडारे में खस्ता, पूड़ी सब्जी, छोले चावल, देशी घी का हलवा एवं देशी घी के समोसे वितरित किए गए।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, नगर महामंत्री अनुज गौतम, महिला उपाध्यक्ष हिना खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।