Saturday , January 11 2025

लोकसभा चुनाव : 882.96 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी जब्त

01 मार्च से 08 मई तक कुल 39302.24 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गयी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 08 मई, 2024 तक कुल 39302.24 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3455.99 लाख रुपये नकद धनराशि, 5031.80 लाख रुपये कीमत की शराब, 23044.41 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2264.19 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 2818.06 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2687.79 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 08 मई, 2024 को कुल 882.96 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 32.14 लाख रुपये नकद धनराशि, 55.38 लाख रुपये कीमत की 20869.18 लीटर शराब, 26.03 लाख रुपये कीमत की 27866.69 ग्राम ड्रग, 599.77 लाख रुपये कीमत के 642297.30 मुफ्त उपहार एवं 169.63 लाख रुपये कीमत की 419637 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

08 मई को प्रमुख जब्ती में जनपद गोरखपुर की गोरखपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 लाख रुपये नकद धनराशि पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद बाराबंकी की राम नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 210 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।