Saturday , May 18 2024

लखनऊ पूर्वी : BJP प्रत्याशी ने शंकरपुरवा वार्ड तृतीय, इंदिरा नगर सहित कई इलाकों में किया जनसंपर्क

यह कोई साधारण चुनाव नहीं, बल्कि वतन परस्त और कुटुंब परस्त लोगों के बीच का चुनाव है : ओपी श्रीवास्तव

नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रचार अभियान तेज, घर-घर दस्तक दे रहे भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जगह-जगह नुक्कड़ सभा, बैठक और घर-घर जाकर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे लखनऊ पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आ चुकी है। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने शंकरपुरवा वार्ड तृतीय के पार्षद उमेश सनवाल व कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क किया। उन्होंने खुर्रमनगर, पंतनगर में घर घर दस्तक देकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

उन्होंने इंदिरानगर के भूतनाथ मार्केट में स्थित तिकोनिया पार्क में पूर्व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित नुक्कड़ सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में भारत माता की जय और जयश्री राम के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि आपके द्वारा भाजपा को दिया गया प्रत्येक वोट मेरे ऊपर ऋण रहेगा, जिसे मैं इस चुनाव के बाद क्षेत्र के विकास के रूप में उतारूंगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत कर चुनाव प्रचार का उत्साह दोगुना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि देश का भाग्य बनाने का चुनाव है। इसलिए आप सभी भाजपा को वोट देकर देश का भाग्य बनाने में सहयोग करें। 

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव वतन परस्त और कुटुंब परस्त लोगों के बीच का चुनाव है। इस चुनाव में वोट देकर आप तय करें कि आप किसके साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। वहीं दूसरे कार्यकाल में देश की आस्था का सम्मान करते हुए अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण करके यह साबित कर दिया कि भाजपा सिर्फ वादा नहीं करती बल्कि उसे पूरा भी करती है।

इस कार्यक्रम में एमएलसी रामचंद्र प्रधान और भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता के साथ भाजपा के कई पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण के साथ साथ स्थानीय जनता भी मौजूद रहे। 

इस नुक्कड़ सभा के अलावा उन्होंने सुबह से लेकर रात तक पूर्वी विधानसभा के इंदिरानगर, विकास नगर, और रहीम नगर क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से जनता के बीच जाकर क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगा।