Thursday , November 14 2024

राष्ट्रवादी विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर ली भाजपा की सदस्यता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हलवासिया कोर्ट स्थित भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय पर बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं लोकसभा चुनाव संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, सहसंयोजक महामंत्री पुष्कर शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव ने अन्य दल के पदाधिकारियों को बीजेपी का फटका पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों से आए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से  दादा मियां मजार के खादिम कारी रोशन अली, शंकर पुरवा वार्ड प्रथम से राम अजय सिंह, शंकर पुरवा वार्ड तृतीय से आलोक द्विवेदी, इस्माईलगंज तृतीय से पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र सोनकर सहित खादिम अब्बास, मोहम्मद हैदर आसिफ रजा, मोहम्मद हसन अकबर, मोहम्मद आसिफ अली, जाफरी कारी, मोहम्मद ताज, नीरज श्रीवास्तव, केपी सिंह, कृष्णवीर सोनी, महेंद्र चंद्र त्रिपाठी, एसएन तिवारी, शेखर पांडे, दर्शन नेगी, रामनारायण पांडे, रामबख्श वर्मा, नंदकिशोर पाल, पुनीत नारायण सिंह, विनय सिंह, देशराज समर पांडे, अजय कुमार सिंह, कर्मजीत पाठक, सुरेंद्र कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार त्रिवेदी, पवन वर्मा, अजय कुमार, रवि वर्मा, बंटी वर्मा, भानु वर्मा, बबलू शुक्ला, कृष्ण कुमार यादव, रामेश्वर यादव, रमेश चंद्र, मोहम्मद शकील, मोहम्मद माविया अहमद, अश्वनी द्विवेदी, आदर्श तिवारी शामिल थे।