Tuesday , September 30 2025

सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने थामा भाजपा का दामन

शाहजहांपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा सिंबल न दिये जानें एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा नामांकन निरस्त किए जाने से नाराज होकर राजेश कश्यप भाजपा में शामिल हो गए। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के सानिध्य में उन्होंने भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अरविंद सिंह को समर्थन देकर उन्हें लड़ाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर, डीपीएस राठौड़ आदि लोग मौजूद रहे।