Friday , January 10 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 10 घायल

कन्नौज (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। तालग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो यात्रियों की दुर्घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती करा दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार अरुण व शोभा की मौत हो गयी है।

उन्होंने बताया कि आरुष, अरविंद, सुजीत शुभ, नारायण, लक्ष्मी व सुमन सहित 10 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है। सभी कार सवार ग्वालियर से भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। उन्होंने बताया पीछे से आ रही तेज गति बस ने कार में पीछे से टक्कर मारने के कारण यह हादसा हुआ है। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।