Sunday , November 24 2024

PHDCCI : महिला उद्यमियों को कर नियमों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “WIBA” (वूमेन इन बिजनस अलाएन्स) यूपी स्टेट चैप्टर, PHDCCI की सब कमेटी द्वारा टैक्सैशन जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों और व्यवसाइयों को कर नियमों एवं उनके अनुपालन में जागरूक करना था।

इस सत्र में कर सलाहकार सीए रीना भार्गव ने टैक्स से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। उन्होंने लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बड़ी सरलता से उत्तर दिया। जिससे लोगों को केन्द्रीय एवं राज्य जीएसटी कर के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई।

इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय (भारत सरकार), डीएफओ, कानपुर के संयुक्त निदेशक वीके वर्मा और सह निदेशक नीरज कुमार उपस्थित थे। जिन्होंने भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि एमएसएमई उद्यमी इन सुविधाओं का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

कविता निगम (अध्यक्ष, WIBA) ने बताया कि महिला उद्यमियों को कैसे उद्योग की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है, जिससे महिला सशक्तिकरण के साथ साथ वे प्रदेश के विकास मे अपनी भागीदारी निभा सकें। अतुल कुमार श्रीवास्तव (क्षेत्रीय निदेशक, यूपी स्टेट चैप्टर, PHDCCI) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में महिला उद्यमी, व्यवसायी और विभिन्न उद्योगों के प्रमुख शामिल रहे।