Thursday , January 9 2025

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

 


हापुड़ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हापुड के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के बच्चों ने बाबूगढ़ कैंट के चौराहा पर नुक्कड़ नाटक किया। एक दशक से ‘पॉलिथीन लड्डू’ नाटक से पर्यावरण बचाने के लिए मुहिम चला रहे शिक्षक एवं पर्यावरणविद् रामानंद राय ने बताया कि यह प्रस्तुति विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए है, जो पर्यावरण मंत्रालय के दिशा निर्देश में आयोजित होता है।

बच्चों ने वहां मौजूद लोगों से पॉलिथीन का उपयोग कम करने, पृथ्वी के मरुस्थलीकरण को रोकने और जल की समस्या से कैसे निपटा जाए आदि समस्याओं पर लोगों को जागरूक किया।