आगरा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट से समाज़वादी पार्टी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम और फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर जनता से वोट देकर जिताने की अपील की। पचकुइयां स्थित जीआईसी मैदान पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने झूठे वादे किए।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही लेकिन कुछ नहीं हुआ। बीजेपी सरकार की कोई परीक्षा ऐसी नहीं रही, जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ। कोई एक पेपर लीक नहीं बल्कि 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वालों ने एयरपोर्ट, बैंक, टेलीफोन की कंपनी बेच दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में ये लोग आ गए तो संविधान बदल देंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है कि हम संविधान बदलने वालों को ही बदल देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और जब सरकार बनेगी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ़ होगा और गरीबों को गुणवत्ता का राशन भी दिया जाएगा इसके साथ भी डाटा भी मुफ्त में देंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal