Sunday , February 23 2025

फुलहर झील : जलीय जीवों को बचाने के लिए पंपिंग सेट से पानी देने का प्रयास

पीलीभीत (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पीलीभीत जनपद में गोमती उद्गम तीर्थ पर सूख रही फुलहर झील को भरने एवं जलीय जीवों को बचाने के लिए अब पंपिंग सेट से पानी देने का प्रयास शुरू हुआ है। आज उद्गम स्थल से कुछ दूर पंपिंग सेट के जरिए पाइप लगाकर फुलहर झील को पानी दिया जा रहा है।

यहां जलीय जीवों को खतरा देखते हुए नहर के नाले से पानी दिया जा रहा है। इसके साथ ही अब पंपिंग सेट से भी पानी देने का काम शुरू किया गया है। इसमें कई गोमती भक्त सेवा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह प्रयास झील को भले न भर पाए परंतु जलीय जीवों का जीवन अवश्य बचा लेगा।