Sunday , December 22 2024

पीलीभीत : शक्तिपीठ पर 14 मई से शुरू होगा शतचंडी महायज्ञ

 

पीलीभीत (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। तकिया दीनारपुर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ पर 12 वां श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ होने जा रहा है। इसकी पूर्णाहुति 20 मई को होगी। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महंत बाबा सूरज गिरि जी महाराज ने बताया कि यह 12 वां शतचंडी महायज्ञ प्रतिवर्ष की भांति मंदिर प्रांगण में होने जा रहा है। इसमें प्रतिदिन यज्ञ और प्रवचन का कार्यक्रम होगा। 20 मई को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से इस धार्मिक आयोजन में सहभागिता की अपील की है।