Friday , January 10 2025

लखनऊ पश्चिम : भाजपा विधि प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में गिनाई उपलब्धियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजाजीपुरम इलाके के धनिया मेहरीपुर में मंगलवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी लखनऊ विधि प्रकोष्ठ महानगर पश्चिम विधानसभा की संगोष्ठी में उपविजेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया।

कार्यकम के मुख्य वक्ता लोकसभा चुनाव संयोजक/ सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, एडवोकेट केके मिश्रा  (संयोजक विधि प्रकोष्ठ लखनऊ), सहसंयोजक विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट सुरेश पाण्डेय, एडवोकेट गजेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट योगेंद्र नारायण तिवारी, एडवोकेट अरुण कुमार पाठक, एडवोकेट सत्येंद्र मिश्रा, दीपू यादव  कुलदीप श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी पश्चिम विधानसभा) उपस्थित रहे।