Tuesday , September 17 2024

पेंटिंग प्रतियोगिता में श्रेया पाण्डेय ने मारी बाजी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एनएसएस, एनसीसी एवं रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में अमित पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेताजी सुभाष चंद्र संगठन), धर्मेंद्र पांडेय (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम), डॉ. शिखा (प्रदेश उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम), रश्मि सिंह (समाज सेविका) उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को पर्यावरण के लिए जागरूक किया। उन्होंने प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने के लिए आवाहन किया तथा “हरियाली को बढ़ाना है, प्लास्टिक को हटाना है” के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में श्रेया पांडे ने प्रथम पुरस्कार, सलोनी शर्मा व अंजली वर्मा ने द्वितीय, रीमा कुरैशी, राधा कनौजिया, मन्तशा खान ने तृतीय तथा रोशनी, खुशी, अनुष्ठा, गीतांजलि ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. श्रद्धा द्विवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस अधिकारी राहुल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 20 एनएसएस छात्राओं सहित महाविद्यालय की 100 छात्रायें उपस्थित रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो रश्मि बिश्नोई, डॉ. राजीव, डॉ. विशाल प्रताप सिंह, डॉ. रोशनी सिंह, डॉ. प्रतिमा शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे।