लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज का 27वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।
बीए में सर्वोच्च अंक के लिए प्रिया श्रीवास्तव, शिवानी लोधी, बीएससी में पूजा गुप्ता, भावना राय, निशु अग्रवाल, बी.काम में मानसी अग्रवाल, प्रियांशी पोरवाल, एमए इतिहास में सिमरनदीप गौतम, रितिका यादव, एम एअर्थ शास्त्र में अंशिका सिंह, मोनिका झा, एमए गृह विज्ञान में नीतू देवी, श्रुति बाजपेई, एमए समाज शास्त्र में शीतल, प्रियंका अवस्थी और एमएससी में अपूर्वा अवस्थी, अंशिका मौर्य को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार मिला।
इसके अलावा बेस्ट एनसीसी कैडेट साक्षी सिंह, हर्षिता सिंह, बेस्ट एनएसएस स्वयं सेवी सौम्या राजपूत, वंदना रावत और स्पोर्ट्स चैंपियन का पुरस्कार आस्था राय को मिला।
इन पुरस्कारों के अलावा स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, राष्ट्रीय पोषण दिवस, रंगोली, चार्ट निर्माण, विज्ञान दिवस, मॉडल निर्माण, सड़क सुरक्षा, महिला सेल, नैतिक मूल्य समवर्धन, एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वस्ति शुक्ला ने राम गीत और सोनी कनौजिया, भावना सिंह एवं श्वेता सिंह ने ग़ायन की प्रस्तुति दी। अरुणिमा सिंह, सुभाषिणी, मीनाक्षी पांडे, स्नेहा गौर, तनीषा, जया आदि ने गीत “धनी चुनरी में मुनरी लहर मारे” पर लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि मालिनी अवस्थी ने कहाकि लोक कलाएँ रंजन ही नहीं अपितु व्यक्तित्व और आत्म विश्वास को प्रखर बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी छात्राओं का आह्वान किया कि वो अपनी प्रतिभा को मुखरित करें। राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका है। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय में वर्ष पर्यंत सम्पन्न हुये कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की। प्राचार्य ने कहाकि आज की बेटियाँ आसमान को नाप रही हैं तथा चंद्रयान को बना रही है। इतना ही नहीं बेटियाँ सेना में जाकर देश सेवा कर रही हैं।
इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें खूब सराहा गया। डाक्टर भास्कर शर्मा, अमित राजशील ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई तथा डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।