Thursday , January 9 2025

बदमाशों ने महिला से चेन लूटी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चिनहट के कमता में बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन लूट ली। लूट की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराबन्दी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कर जांच पड़ताल कर रही है।


चिनहट के कमता स्थित सन सिटी कालोनी निवासी अर्चना दुबे पत्नी सुनील कुमार दुबे के मुताबिक वह बाजार गई थी। कमता स्थित हनुमान मार्केट के पास दो लोग उनका काफी देर से पीछा रहे थे। बदमाशों ने मौका पाते ही बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली। चेन लूटने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। अर्चना ने बताया कि चेन करीब 10 ग्राम की थी जिसकी कीमत 60 से 70 हजार रुपये की थी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।