बच्चों के चरित्र निर्माण की पहली सीढ़ी है विद्यालय : पंकज सिंह
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बच्चों से उनकी भाषा में बात करनी चाहिए, रोकना -टोकना नहीं चाहिए। कुछ दूर उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए फिर उस रास्ते की कमियां और गलतियां उनको समझानी चाहियें। सत्य कभी बदलता नहीं है इसलिए जीवन के सिद्धांतों के साथ उनपर अडिग होकर चलने की शिक्षा बच्चों को देनी चाहिए। सेंट जोसफ स्कूल राजाजीपुरम के 38वें स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव समारोह में उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद नोयडा के विधायक पंकज सिंह ने कहीं।

दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद पंकज सिंह ने कहा कि स्कूलों का काम बच्चों को शिक्षा देने के साथ उनका चरित्र निर्माण करने की होनी चाहिए। बच्चों की जिंदगी बेहतर बनाने में स्कूलों का बहुत बड़ा योगदान है। बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। हम बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं की शिक्षा के साथ उनकी परसनाल्टी भी डेवलप हो सके और वो देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर सकें।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर विधायक पंकज सिंह को सम्मानित किया। एनसीसी छात्राओं ने गुलाब का फूल विधायक पंकज सिंह को दिया। संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और विद्यालय की 37 वर्ष की सफल यात्रा पर प्रकाश डाला। विधायक पंकज सिंह ने स्कूल की वार्षिक स्मृतिका का विमोचन किया।


कक्षा 3 की छात्राओं ने “मेरे घर राम आये हैं” गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से माहौल राममय कर दिया।एल.के.जी. के नन्हे बच्चों ने “चाँद तारे जेब में” गीत पर नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। “छू लेंगे आसमान”, “कवि की कल्पना”, “माँ का आँचल”, “हम कैसे खिलेंगे” जैसी कई दिल को छू जाने वाली प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। पार्षद अनुराग मिश्र अन्नू और पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से बच्चों ने न सिर्फ धमाल मचाया। बल्कि मतदान-महादान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को अपने व देश के उज्जवल भविष्य के लिये लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही यह भी संदेश दिया कि आपका दिया गया वोट बच्चों के भविष्य के लिये कितना महत्वपूर्ण है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal